+91-7534010191, +91-7534010169,

Prayers

header image

Prayers

PLEDGE
India is my country all Indians are my brothers & sisters.
I love my country and I am proud of its rich I and varied heritage.
I shall always strive to be worthy of it.
I shall give my parents teachers and all elders 
respect and treat everyone with courtesy.
To my country and my people I pledge my devotion. 
In their well being and prosperity alone lies my happiness.

Our Father The Universal Prayer
Our Father Who is in heaven Holy be your Name.
Your Kingdom Come Your will be done on earth 
as it is in heaven give us today Our daily bread
Forgive us our sins As we fogive those who 
I sin against us Do not bring us But deliver us From evil.

NATIONAL ANTHEM
JANA GANA MANA ADHINAYAKA JAYA HEY,
BHARAT BHAGYA VIDHATA.
PUNJAB SINDHU GUJARAT MARATHA,
DRAVIDA UTKALA BANGA.
VINDHYA HIMACHALA YAMUNA GANGA,
UCHHALA JALADHI TARANGA.
TAVA SHUBHA NAME JAGE,
TAVA SHUBHA ASHISH MANGE.
GAHE TAVA JAYA GATHA,
JANA GANA MANGALDAYAKA JAYA HEY,
BHARAT BHAGYA VIDHATA.
JAYA HE ! JAYA HE ! JAYA HE!
JAYA JAYA JAYA JAYA HEY !!

Showers of Blessing
1.There shall be showers of blessing:
This is the promise of love;
There shall be seasons refreshing,
Sent from the Saviour above.
Showers of blessing,
Showers of blessing we need:
Mercy-drops round us are falling,
But for the showers we plead.

2. There shall be showers of blessing;
Send them upon us, O Lord;
Grant to us now a refreshing,
Come, and now honor Thy Word.

SCHOOL ANTHEM
A happy land from far and near,
We meet to learn the right today,
Beloved school sails hail,
Our love for you shall never fail.
For God is all our strength,
In him we do and dare,
The right against the wrong
We'll cherish and revere.
Then formly let us stand,
United heart and hand,
And pary that God May Bless & Keep,
Sai Public School
We gather here where all May sing
Glad song of praise of trust and love
Our joyful hearts here find the ways,
That leads to life and endless days.

WHAT THANKS CAN I RENDER THEE
What Thanks o Lord can I render thee

For the gifts thou has showered on me
Every day I'll sing of Thy Praise and Glory

1- By thy justice and Thy love
Thou dost help the lowly,
Help my weakness, strengthen me,
And keep me close Thee!

2- In Thy goodness I will test,
Safe from death and evil
Walking in Thy presence Lord
I fear no harm ill.

3- For Thy mercy and Thy love,
How can I repay Thee
I will offer Thee

National Song

वन्दे मातरम्।
सुजलाम् सुफलाम् मलयज शीतलाम्
शस्यश्यामलाम् मातरम्।
वन्दे मातरम्।
शुभ्रज्योत्स्ना पुलकितयामिनीम्
फुल्लकुसुमित द्रुमदलशोभिनीम्
सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्
सुखदाम् वरदाम् मातरम्।।
वन्दे मातरम्।

तुम्ही हो माता-पिता तुम्ही हो
तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो -2
तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे,
कोई न अपना सिवा तुम्हारे -2
तुम्ही हो नैय्या तुम्ही खेवय्या,
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धुल हम हैं -2
दया की दृष्टि सदा ही रखना,

इतनी शक्ति हमें देना दाता
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना
दूर अज्ञान के हो अँधेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जीतनी भी दे भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसी का किसी से
भावना मन में बदले की हो ना
हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें क्या किया है अर्पण
फूल खुशियों के बांटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाए मधुबन
ओ.. अपनी करुणा को जल तू बहा के
करदे पावन हर एक मन का कोना

Saraswati Vandana
Yaa Kundendu Thushara hara Dhavala
Yaa Shubhra Vastravritha
Yaa Veena Vara danda Mannditha karaa
Yaa Shweta Padmasana
Yaa Brahma achyuta Shankara
Prabhritibihir Devai Sada Peuefitha
Saa Maam Pattu Sarasvati Bhagavati
Nishesha Jadyapaha॥1॥


या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती
निःशेषजाड्यापहा॥१॥

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें ताकि हंसते हुए निकले दम
ये अँधेरा घना छा रहा तेरा इंसान घबरा रहा
हो रहा बेखबर, कुछ न आता नज़र
है तेरी रौशनी में जो दम तू अमावास को कर दे पूनम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम …
जब जुल्मों का हो सामना तब तू ही हमें थामना
वो बुराई करे हम भलाई भरें ना हीं बदले की हो कामना
बढ़ उठे प्यार का हर कदम और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर चलें और बदी से टलें ताकि हंसते हुए निकले दम …
बड़ा कमज़ोर है आदमी, अभी लाखों हैं इसमें कमी
पर तू जो खड़ा है दयालू बड़ा
तेरी किरपा से धरती थमी
दिया तूने हमे जब जनम तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम …

हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब एक दिन
हो……. हो……. मन में है विश्वास,
पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन
होगी शान्ति चारों ओर होगी शान्ति चारों ओर
होगी शान्ति चारों ओर एक दिन
हो……… हो…….. मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास होगी शान्ति चारों ओर एक दिन
हम चलेंगे साथ साथ डाले हाथों में हाथ
हम चलेंगे साथ साथ एक दिन
हो………हो……… मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास ,हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन
नहीं डर किसी का आज नहीं डर किसी का आज
डर किसी का आज के दिन,
हो………हो……… मन में है विश्वास
मन में है विश्वास पूरा है विश्वास
नहीं डर किसी का आज के दिन

God's Love is so wonderful
God's Love is so wonderful Oh!

Wonderful love!
So high you can't get over it
So deep you can't get under it
So wide you can't get around it
Oh! Wonderful love!

तेरी है जमीं
तेरी है जमीं, तेरा आस्मा
तू बड़ा मेहरबा, तू बख्शीश कर
सभी का है तू, सभी तेरे
खुदा मेरे तू बख्शीश कर
तेरी मर्जी से ए मालिक
हम इस दुनिया में आए है
तेरी रहमत से हम सबने -2
ये जिस्म ओर जान पाए है
तू अपनी नजर हम पर रखना
किस हाल में है ये खबर रखना
हम को मन की शक्ति देना
हम को मन की शक्ति देना मन विजय करें……………
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें
हम को मन की……………..

1. भेदभाव, अपने दिल से साफ़ कर सके,
दूसरों से भूल हो तो माफ़ कर सकें,
झूठ से बचे रहें, सच का दम भरे,
दूसरों की जय...............हम को मन की............

2. मुश्किलें पड़ें तो हम पे इतना कर्म कर,
साथ दे तो धर्म का, चलें तो धर्म पर,
खुद पे हौसला रहे, बदी से ना डरें
दूसरों की जय………..............

हम को मन की....................